Hamirpur News: नादौन (हमीरपुर)। शुक्रवार को उपमंडल नादौन में स्वतंत्रता सेनानी पंडित इंद्रपाल की 119वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, नगर पंचायत अध्यक्ष शम्मी सोनी सहित अन्य लोगों ने इंद्रपाल चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पार्षद सुमन कुमारी, अनीता कुमारी, मिंद्री जैन, कपिल शर्मा, नगर पंचायत सचिव रमन शर्मा, कांगड़ा बैंक के निदेशक मोती जोशी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।