Hamirpur News: राष्ट्र स्तरीय होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य कलाकार के रूप में पहुंची गायिका सिमर कौर ने समा बांध दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने मंच संभालते ही गानों की झड़ी लगा दी। कोका, रिलेशन, बिलोनाइरी सहित अन्य गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। रविवार दिन के समय भी होली मेले में स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। दर्शक सिमर कौन के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। सिमर कौर ने भी अपने दर्शकों को निराश नहीं किया। मंच से उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। बता दें कि सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर काफी अधिक संख्या में दुकानदारी सजी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी यहां पर दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्धाएं करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही सुजानपुर मेले में मिलेट मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। मिलेट मेले में लोगों को मोटे अनाज के सेवन से होने वाले लाभों को बताया जा रहा है। सोमवार के दिन तृतीय सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार तन्मय और ईशांत भारद्वाज होंगे। वहीं अंतिम स्टार नाइट के कलाकार सतिंदर सरताज होंगे। सतिंदर सरताज के गानों पर भी पूरा सुजानपुर झूमेगा।