Chamba Local Update

Chamba Local Update: नकरोड़ (चंबा)। चुराह विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोह टिकरी में विद्यार्थी चाहकर भी विज्ञान संकाय नहीं पढ़ पा रहे हैं। इसकी वजह से इनका इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। विज्ञान संकाय पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 80 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ रहा है। निजी क्वार्टर लेकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। गरीब परिवारों के विद्यार्थी ऐसी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। लोह टिकरी स्कूल 15 पंचायतों का केंद्र बिंदु है। ऐसे में यहां विज्ञान संकाय न होने से स्थानीय लोगों में रोष है।लोह टिकरी स्कूल में छठी से 12वीं कक्षा के करीब 350 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों को न चाहते हुए भी आर्ट्स संकाय पढ़ना पड़ रहा है। पाठशाला में विज्ञान संकाय की व्यवस्था नहीं है। यहां विज्ञान संकाय शुरू करने की अभिभावक कई सालों से मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह मांग किसी भी सरकार ने पूरी नहीं की है। अभिभावकों में प्रताप चंद, रवि कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, किशोर और देवी सिंह ने सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि लोह टिकरी पाठशाला में विज्ञान संकाय शुरू करवाया जाए। स्कूल के प्रधानाचार्य शक्ति सूद ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी पढ़ाई में काफी होनहार हैं। ऐसे में पाठशाला में विज्ञान संकाय शुरू करवाने को लेकर उच्चाधिकारी से बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *