Chamba News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा ने मंगलवार को चार दिवसीय 17वीं जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 400 पुरुष प्रशिक्षु नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से भाग ले रहे हैं। इसमें चंबा, भरमौर, कोटी, छतराड़ी, गरनोटा, लचोड़ी, बॉखरीमोड़, खुशनगरी, और गुरुतेग बहादुर शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहिंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्साहित होना चाहिए। पहला वॉलीबॉल मैच आईटीआई लचौड़ी और गुरुतेग बहादुर आईटीआई के बीच खेला गया, जिसमें गुरुतेग बहादुर आईटीआई की टीम विजेता रही। दूसरे मैच में खुशनगरी और छतराड़ी के बीच खेला गया, जिसमें छतराड़ी की टीम विजेता रही। तीसरे मैच में गरनोटा और कोटी के बीच खेला गया, जिसमें गरनोटा की टीम विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में चंबा की टीम विजेता और छतराड़ी की टीम उपविजेता रही। बास्केटबॉल के पहले मैच में गरनोटा और चंबा के बीच खेला गया, जिसमें गरनोटा की टीम विजेता रही। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने यह सूचना दी।