Shimla News: राजधानी शिमला में बरसात के दौरान भूस्खलन से हुई भारी तबाही के बाद अब बिना बरसात भी जमीन दरक रही है। जिन-जिन स्थानों पर सड़कों पर दरारें पड़ी थीं, वहां अब सड़कें गिर रही हैं। राजधानी शिमला के बैमलोई से कनलोग के लिए जाने वाली सड़क फिर से धंस गई है। बरसात के दिनों में यहां भूस्खलन से बाईपास पर गाड़ियों का शोरूम भी खतरे में आ गया था। उस समय वह वीडियो काफी वायरल हुआ था। डंगे लगाकर इस सड़क को जैसे तैसे बहाल किया गया था, जो अब फिर से गिर गई है। इससे पहले 16 मील क्षेत्र में भवन जमीदोज हो गया था और धामी कॉलेज में दरारें आ गई थीं। अश्वनी खड़ की रोड में क्रशर के शेड दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। अब यह तीसरी घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *