Shimla News: राजधानी शिमला से करीब 20 किलोमीटर दूर जुन्गा शिमला मार्ग पर अश्वनी खड्ड में भूस्खलन की घटना पेश आई है। इस घटना में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई है।
मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे यह दुर्घटना हुई। इसमें मकान के अंदर से रहे 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राकेश 31 साल और राजेश 40 साल के तौर पर हुई है। दोनों शिमला में मजदूरी करते थे। दोनों के शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं। इन्हे पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है
पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों और शिमला में रह रहे परिचित लोगों को सूचित कर दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना के बाद डीसी शिमला अनुपम कश्यप सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा। शिमला सहित प्रदेश में बीते एक सप्ताह से निरंतर बारिश-हिमपात हो रहा है। इससे भूस्खलन घटनाएं देखने को बढ़ने लगी हैं।