Kullu News: भगवान रघुनाथ जी के मंदिर रघुनाथपुर में गोवर्धन पूजा की गई, जिसमें उनका श्रृंगार करके अनाज के ढेर पर बैठाया गया और पूजा-अर्चना की गई। रघुनाथपुर नगरी में आयोजित गोवर्धन पूजा के मौके पर देव-विधि के अनुसार अन्नकूट उत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान रघुनाथ के मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे और भगवान को अनाज के पर्वत पर बैठाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। उस मौके पर भगवान को अन्न का भोग भी अर्पित किया गया, और उनका श्रृंगार चावल के पहाड़ी ढेर पर किया गया।
अधिष्ठाता रघुनाथ मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट पर्व पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका। लोग दूर-दूर से रघुनाथ जी के दर्शन के लिए कुल्लू पहुंचे। मंगलवार को मंदिर में सुबह की पूजा-अर्चना के बाद रसोई तैयार करने का कार्य शुरू हुआ। रघुनाथ को पवित्र स्नान के बाद उनका श्रृंगार किया गया और इस दौरान रघुनाथ जी के जयकारे गूंजे। इस दिन को भगवान रघुनाथ जी को नए अनाज चढ़ाए जाने के रूप में मनाने का भी तात्पर्य किया जाता है, क्योंकि इसका मानना है कि भगवान रघुनाथ जी इस दिन फसलों की रक्षा करते हैं।