Chamba Local News: चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर किराया चुका सकेंगे। यात्री यूपीआई के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या स्कैन से किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी की सभी बसों में परिचालकों को क्यूआर कोड की मशीनें दी जाएंगी। इन मशीनों का दोहरा फायदा होगा। इससे क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान तो होगा ही, साथ ही टिकट भी बनेगी। यह व्यवस्था चंबा डिपो में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से आरंभ हो सकती है। इसमें खास बात यह रहेगी कि किराये के लिए खुले पैसों को लेकर भी नोकझोंक नहीं होगी।
बता दें कि क्यूआर कोड से ऑनलाइन किराया चुकाने के बाद मशीन से टिकट जारी होगा। एचआरटीसी के खाते में पैसा आते ही मशीन टिकट बनाकर देगी। यात्रियों के बैंक खाते से पैसा सीधे एचआरटीसी के खाते में जमा होगा। इससे खुले पैसे की समस्या भी हल हो जाएगी। निगम की वोल्वो और साधारण बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इतना ही नहीं, यात्रियों के साथ-साथ परिचालकों को इससे लाभ मिलेगा। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधन शुगल सिंह का कहना है कि चंबा में भी अप्रैल के अंत तक क्यूआर कोड स्कैन करके किराये चुकाने की सुविधा आरंभ हो सकती है। बहरहाल, इसके अभी कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।