Chamba News

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा के स्टाफ पर परिजनों ने नवजात के अदला-बदली करने के आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी आगामी तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट चिकित्सा अधीक्षक को सौंपेगी। बहरहाल, अब जांच कमेटी की रिपोर्ट पर ही नवजात के अदला-बदली को लेकर लगाए गए आरोपों से पर्दा उठ पाएगा। इतना ही नहीं, यदि जांच करने के लिए डीएनए टेस्ट की भी जरूरत पड़ती है तो पुलिस विभाग से संपर्क साधकर डीएनए टेस्ट भी करवाया जा सकता है।

हमेशा चर्चाओं में रहने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार नवजात के अदला-बदली करने का मामला सामने आया है। चुराह से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 28 मार्च को उसकी पत्नी ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एक नवजात शिशु (बेटे) को जन्म दिया। इसी समय भरमौर से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने भी मेडिकल कॉलेज में एक नवजात (बेटे) को जन्म दिया। पीड़ित ने दावा किया कि जन्म के बाद उनका नवजात बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी खींची हुई है। बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज में उनके हष्ट-पुष्ट शिशु की जगह दूसरे नवजात के साथ अदला-बदली कर दी गई है। इसको लेकर बाकायदा उनकी आपस में बहस भी हुई। अगले दिन परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ये मामला बढ़ने पर चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंचा है।

परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान तैनात स्टाफ पर नवजात की अदला-बदली करने के संगीन आरोप जड़े। खैर, चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंची लिखित शिकायत के बाद उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें डिप्टी एमएस, शिशु रोग विशेषज्ञ, गायनी विशेषज्ञ, वार्ड सिस्टर और नर्स को शामिल किया गया है। तीन दिनों के भीतर ये कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपन ठाकुर ने बताया कि नवजात के अदला-बदली करने संबंधी परिजनों की लिखित शिकायत उनके पास पहुंची है। शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यदि आवश्यकता पड़ी तो नवजात का डीएनए टेस्ट भी पुलिस से संपर्क कर करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *