Chamba News: खजियार, एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, अब बर्फ की कैद से मुक्त है। लोक निर्माण विभाग की मशक्कत के बाद, खजियार मार्ग से जमी बर्फ को हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, डलहौजी- खजियार मार्ग अभी भी बंद है। इसके कारण पर्यटकों को लंबा फासला तय करना पड़ रहा है। बारिश के बावजूद, स्थानीय लोगों ने वाहनों के जरिए खजियार पहुंचकर बर्फ में अठखेलियां की हैं। इससे, रेहड़ी-फडी वालों का कामकाज भी बेहतर हो रहा है। हालांकि, होटल कारोबारियों को अब भी पर्यटकों के खजियार पहुंचाने का इंतजार है।
होटल कारोबारियों की मानें तो खजियार-डलहौजी मार्ग बंद होने से फासला लंबा होने के चलते काफी कम संख्या में अभी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि डलहौजी-खजियार मार्ग के खुलने के बाद ही कामकाज रफतार पकड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से डलहौजी- खजियार मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने का आग्रह किया है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि खजियार मार्ग से बर्फ हटाकर यातयात सामान्य बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह-शाम बर्फ के जमने से वाहन के स्किड होने का खतरा रहता है। इसलिए सुबह- शाम खजियार मार्ग पर वाहन चालक सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *