Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Shimla News: राजधानी शिमला के समीप सोलह मील में दोपहर 12 बजे एक बहुमंजिला भवन ढह गया। चंद मिनटों में करीब चार मंजिला भवन भर-भराकर गिर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी की ओर बने इस भवन के गिरने से करोड़ों की लागत से बने धामी कॉलेज के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।
खतरे को देखते हुए भवन को पहले ही खाली करवा दिया गया था। इसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। भवन गिरने के दौरान हाई-वे पर भी आवाजाही को रोका गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौके पर पहुंच रहे हैं।