Kangra News: शाहपुर में शीघ्र ही सब-जज न्यायालय का उद्घाटन होने वाला है, जिसके लिए बुधवार को हाई कोर्ट से जज विवेक ठाकुर, सेशन जज अजय मेहता ने द्रमण में विधायक केवल सिंह पठानिया की उपस्थिति में सब जज कोर्ट की जमीन का लिया जायजा। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी करतार चंद, प्रधान अरुणा रानी, उपप्रधान विनोद कुमार, पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा, पूर्व प्रधान करनैल सिंह, व्यापार मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, विक्रम राणा, रेखा देवी, वार्ड सदस्य नरेश ठाकुर, तहसीलदार राकेश कुमार एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शाहपुर में उक्त न्यायालय खुलने से जहां स्थानीय लोगों को न्यायिक सुविधा घर के समीप मिलेगी, वहीं उनका धर्मशाला जाने से समय और राशि दोनों की बचत भी होगी। गांव के लोगों को अब न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनकी आवाजाही सुगम होगी और पर्यटन व्यवसाय में भी राफ्तार पकड़ेगा।