Kangra News: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बन रहे प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैदान में अगले महीने से विदेशी लेमोंटा टर्फ बिछाई जाएगी। फीफा के मानकों के तहत तैयार हो रहा है यह मैदान, जिससे स्मार्ट सिटी धर्मशाला का फुटबॉल स्टेडियम हरा-भरा दिखेगा। फरवरी में होने वाले विदेशी लेमोंटा टर्फ के साथ मैदान की तैयारी शुरू हो जाएगी। यह घास पानी को जल्दी सोखती है। फीफा द्वारा स्वीकृत होने वाले इस टर्फ से धर्मशाला फुटबॉल स्टेडियम और भी आकर्षक दिखेगा। इस पहल के तहत, इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डिवेलपमेंट प्रोग्राम के पास की जमीन पर बनने वाले फुटबाल मैदान का कार्य मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए आयुक्त अनुराग चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को मैदान की तैयारी की निगरानी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *