Himachal News: नए साल के साथ प्रदेश में पेट्रोल-डीजल संकट बढ़ सकता है। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश में पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावि हो रही है। ऐसे में अगर जल्द ही ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म न हुई, तो प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पेट्रोल पंप ड्राई हो सकते हैं। ट्रक चालक केंद्रीय कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के मामले में 10 साल की सजा व सात लाख के जुर्माने का विरोध किया जा रहा है। आईओसीएल ऊना और नालागढ़ के एचपी डिपो से टैंकर्स की फिलिंग नहीं हो रही है। रविवार को नालागढ़ के एचपी डिपो से टैंकर्स की फिलिंग नहीं की गई। वहीं, इंडियन आयल के ऊना डिपो से शनिवार से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बंद हो गई है। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश के पेट्रोल पंप ड्राई होने के कगार पर हैं।

पर्यटन नगरी में असर
पर्यटन नगरी में तेल टैंकरों की हड़ताल ने बढ़ाई उलझन। कुल्लू जिले के फिलिंग स्टेशन बंद हो गए हैं। अगर सुधार नहीं हुआ, तो वाहनों में तेल की कमी आ सकती है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास केवल 4000 लीटर तेल है, जो बसों के सिर्फ लॉन्ग रूट के लिए प्रयोग हो सकता है। निगम ने तेल की आपूर्ति शुरू की है, जिससे बसें चलना जारी रहे। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें तेल के बिना नहीं चल पाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *