Himachal News: दौलतपुर पंचायत के लोग अब और जमीन नहीं देना चाहते फोरलेन कार्य के लिए। उन्होंने पहले ही जमीन दी है, अब वह अपने घर बनाने और रोजी-रोटी के लिए इसे रखना चाहते हैं। इस विषय पर एसडीएम से बातचीत हुई।
उन्होंने मांग की है कि बिना कुछ बताए राजस्व विभाग द्वारा उनकी जमीनों पर निशान लगाए गए हैं। इस कार्य के लिए न तो उन्हें किसी तरह की सूचना दी गई और न ही यह अवगत कराया गया कि उनकी जमीन को अब क्यों ली जा रही है। एसडीएम कांगड़ा सौमिल गौतम ने बताया कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है तथा राजस्व विभाग से बात करने के बाद ही वह इस बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं तथा जल्द ही वह उक्त जमीनों का दौरा करेंगे। गांववासियो ने अपनी मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर नागू को भी मांग पत्र सौपा।