Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Bilaspur News: बिलासपुर के गड़ामोड़ा टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल वसूलने में चालकों को हो रही भारी परेशानी, शुल्क के अधिक कटौती और रिफंड समस्याएं। दिन में वापसी पर ट्रक आपरेटरों को टोल प्लाजा में एक ही दिन में पूरा टोल चुकाने के बाद भी रिफंड के नाम पर कुछ वापस नहीं मिल रहा।
गड़ामौडा टोल प्लाजा का है मामला
ताजा मामला हिमाचल-पंजाब की सीमा निकट कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के गड़ामौडा टोल प्लाजा का है। दाड़लाघाट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटरों ने फास्टैग का प्रयोग करके एक तरफ का पैसे देने के बाद 24 घंटे से पहले वापसी पर भी पूरे पैसे दिए जाने का आरोप लगाया है। दाड़लाघाट अंबुजा उद्योग में इस समय सात सभाओं के अलावा अल्ट्राटेक बागा में भी ट्रक आपरेटर माल ढुलाई का कार्य कर रहे हैं।