Kullu News: कुल्लू के बंजार की ग्राम पंचायत टील के गांव बच्छूट गांव के सैनिक का निधन हो गया। बुधवार को उत्तराखंड के जिला चमोली के गोचर में हुआ था। जिनका शुक्रवार की अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बछूट में पूरी राजकीय समान के साथ आइटीबीपी की जवानों की मौजूदगी में किया गया। बुधवार दोपहर के समय अचानक बीमार होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
बलिदानी हेम राज चौहान पुत्र स्वर्गय जय सिंह चौहान उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर आइटीबीपी बटालियन में बतौर सैनिक 2005 से कार्यरत था। बुधवार दोपहर के समय अचानक बीमार होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। जवान के शव लेने के लिए स्वजन उत्तराखंड गए। शुक्रवार को बलिदानी हेम राज के शव को गांव पहुंचा। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई।