Kangra News: पर्यटन नगरी धर्मशाला के महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल मकलोडगंज-भागसूनाग को जोडऩे वाले सबसे नजदीकी सड़क मार्ग खड़ा डंडा मार्ग में आपदा ठहरने का नाम नहीं ले रही है। अब वहाँ स्थानीय लोगों द्वारा अधिक धूल नियंत्रण के साथ सुरक्षा दीवार की मांग की गई है, जिसके कारण सड़क मरम्मत के लिए पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा वेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते खड़ा डंडा मार्ग को फिर से चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ वाहन और यातायात का प्रयास कर रहे हैं। अब पर्यटकों को स्थानीय लोगों के साथ मकलोडगंज तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की बजाय अब चार किलोमीटर और लंबा सफर करना पड़ रहा है। धर्मशाला-टीहरा लाइन-फरसेटगंज-मकलोडगंज के मुख्य मार्ग के अलावा स्थानीय लोग, टैक्सी चालक और पर्यटक मकलोडगंज-भागसूनाग तक पहुंचने के लिए खड़ा डंडा मार्ग को ही अधिक महत्त्व देते हैं, लेकिन बरसात के समय में लगातार भूमि स्लाइड के कारण अधिकतर समय खड़ा डंडा सड़क मार्ग बंद रहता है।