Chamba News: केंद्रीय तिब्बती विद्यालय डलहौजी के मैदान में लायंस यूथ क्लब द्वारा आयोजित विंटर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डलहौजी पुलिस ने फतेह इलेवन को आठ विकेट से हराया। प्रतियोगिता में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुलिस टीम के लक्की को मैन ऑफ दी सीरिज और फाइनल में शानदार शतक के लिए मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर नगर परिषद डलहौजी के पूर्व अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने सभी टीमों को पुरस्कार और ट्राफी से नवाजा। इस सफल आयोजन हेतु क्लब को उन्होंने मुबारकबाद भी दी।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फतेह इलेवन की टीम ने दिनेश चौहान के 38 और नारंग के 70 रनों से 144 रनों का स्कोर बनाया। डलहौजी पुलिस की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल किया। लकी ने 102 रनों की शानदार पारी खेली। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया, जबकि इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।