Himachal News: कर्मचारियों के सरकारी रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा राशन कार्ड
कर्मचारियों के राशन कार्ड को अब उनके सरकारी रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार के मानव संपदा पोर्टल, पीएमआईएस पर इसकी मैपिंग करनी होगी। आईटी विभाग ने सभी सरकारी महकमों को यह निर्देश दिया है। हर कर्मचारी को अपने परिवार की आईडी या राशन कार्ड आईडी की सूचना देनी होगी। सभी सरकारी कर्मचारियों का राशन कार्ड अपलोड होने के बाद इसका फायदा कर्मचारियों और सरकार दोनों को होगा। राज्य सरकार को अगली योजनाएं बनाने में इस डाटा का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। कर्मचारियों को भविष्य में किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत पडऩे पर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगेंगे और ऑनलाइन ही यह सुविधा मिलेगी। आईटी विभाग के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने भी अपने सभी सरकारी कालेज के प्रिंसिपलों को यह निर्देश भेजा है। हर कालेज को मानव संपदा पोर्टल पर हर कर्मचारी का राशन कार्ड मैप करवाना होगा। यह प्रक्रिया किस तरह रहेगी। इसके लिए अलग से निर्देश संलग्न किए गए हैं। दरअसल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने हम परिवार प्रोजेक्ट के लिए इस तरह का एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सभी महकमों को भेजा गया है।


Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *