Chamba News: कृषि विभाग चंबा जिले के किसानों को इस बार भी लगभग पिछले वर्ष के भाव पर ही आलू का बीज प्रदान करेगा। खेप को किसानों की आवश्यकता के हिसाब से खंड स्तर पर भेजा जाएगा। बीज पहुंचने के बाद किसान जरूरत अनुसार आलू बीज खरीद सकेंगे। चंबा से इस बार लगभग 1700 आलू बीज की मांग है। पहली खेप में लगभग 300 क्विंटल बीज जल्द ही पहुंचेगी।
37 से 38 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा बीज
इस बार भी कृषि विभाग द्वारा किसानों को 37 से 38 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बीज प्रदान किया जाएगा, जो कि विभाग के लिए 47 रूपए प्रति किलो का है। इसके साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग और अन्य शुल्क भी लागू होंगे। सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को प्रदान होने वाले आलू बीज पर इस बार 25% सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके परिणामस्वरूप, किसानों को बीज की कीमत 38 रूपए के आसपास होगी जो कि अनुदान के तहत होगी। मनाली के कृषि विभाग द्वारा किसानों को आलू बीज उपलब्ध कराया जाता है और वहां के किसान स्वयं आलू बीज तैयार करते हैं।