Chamba Dushhera 2023

Chamba News: मंगलवार को, जिले में दशहरे के पावन मौके पर, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। श्री रामलीला क्लब के पदाधिकारियों और श्री रामलीला क्लब के सदस्यों के साथ-साथ नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, सदर विधायक नीरज नैयर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, और पूर्व विधायक पवन नैयर जैसे कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति में, रावण, कुंभकर्ण, और मेघनाथ के पुतलों के दहन के अद्भुत आयोजन की रस्मों का आयोजन किया गया।
मंगलवार को चंबा शहर में दशहरा पर्व को लेकर सवेरे से ही चौगान में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई थी।


लोग चौगान नंबर- दो में सजी गर्म कपड़ों व खिलौनों की अस्थाई दुकानों पर भाव-तोल करते नजर आए। लोगों ने चौगान में दंगल मुकाबले देखने में भी खासी दिलचस्पी दिखाई। उधर, मंगलवार को चंबा जिला के चुवाड़ी, सिहुंता, बनीखेत, सुरंगानी, डलहौजी व साहो आदि में दशहरा पर्व मनाया गया। इन स्थानों पर भी लोगों ने रावण का पुतला जलाकर बुराई का अंत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *