Chamba News: विधायक नीरज नैयर ने किया शुभारंभ, पहले मुकाबले में मंडी ने चंबा को दी मात
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 11वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार को उत्साह से आरंभ हुआ। सांसद नीरज नैयर मुख्यातिथि बने। जिला हॉकी एसोसिएशन द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। पहला मुकाबला चंबा और मंडी के बीच खेला गया, जिसमें मंडी ने 3-1 से जीत हासिल की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल ठाकुर, सतनाम ग्रोवर, नरेश राणा, मेजर एससी नैय्यर, मुकेश बेदी, जितेंद्र सूर्या, और हरमिंद्र गुलाटी आदि मौजूद रहे।
हॉकी एसोसिएशन चंबा को 50,000 देने की घोषणा
विशेष योजना बनाने का ऐलान करते हुए, मुख्यातिथि नीरज नैयर ने चंबा में खेलों को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने वादा किया कि खिलाड़ियों का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने खेल भावना और युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की समर्थन की। इसके साथ ही, उन्होंने हॉकी एसोसिएशन को 50,000 रुपए की सहायता की भी घोषणा की।