Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा फैक्टरी परिसर से ज्वलनशील केमिकल वेस्ट हटाने का काम लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को फैक्टरी परिसर से करीब 50 ड्रम केमिकल के हटाए गए, जिन्हें वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए दभोटा स्थित संयंत्र पहुंचाया गया। बता दें कि इन चार दिनों के भीतर ही फैक्टरी के भीतर से 190 के करीब केमिकल के ड्रम निकाले जा चुके है, जिनमें से कई खाली हो चुके थे जबकि कई ड्रम में केमिकल था जो कि अनुमानित चार हजार लीटर के करीब है। केमिकल के ड्रम निकालने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मंगलवार को दोबारा केमिकल वेस्ट हटाने की कवायद शुरू होगी। हैरत की बात यह है कि 750 स्केवयर मीटर एरिया में स्थापित एनआर अरोमा फैक्टरी से अब तक 200 लीटर क्षमता के 190 के करीब केमिकल के ड्रम बाहर निकाले जा चुके है, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि फैैक्टरी परिसर के भीतर भंडारण क्षमता से ज्यादा तादाद में केमिकल का स्टोर किया था, लेकिन संबंधित विभागों की इस पर कभी नजर नहीं गई।