Chamba Update

Chamba Update: खज्जियार (चंबा)। मंगला से लेकर कुड्डन तक ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा ने चंबा-खज्जियार-डलहौजी-कुड्डन बस सेवा बहाल कर दी है। इसके चलते यात्रियों ने राहत की सांस ली है। कोरोना काल में यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई थीं। यात्रियों को निजी टैक्सियों के सहारे आवाजाही करनी पड़ रही थी। इस बस से करीब 12 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलता है। अमर उजाला ने बुधवार को इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद निगम प्रबंधन हरकत में आया। बुधवार सुबह नौ बजे यह बस रूट बहाल कर दिया गया। बस में अच्छी खासी सवारियां भी मिलीं। माना जा रहा है कि इस रूट का क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। लोगों में सुभाष कुमार, कृष शर्मा, शैलजा शर्मा, सनी कुमार, सोनू कुमार, जगदीश चंद, पृथी चंद और चमन लाल ने इसके लिए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बस से वे आसानी से खज्जियार से डलहौजी पहुंच सकेंगे। मरीजों को भी इस बस का लाभ मिलेगा। उधर, आरएम शुगल सिंह ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार इस बस को शुरू किया गया है। सुबह के समय यह बस अपने रूट पर दौड़ेगी और मंगला से लेकर खज्जियार, डलहौजी और कुड्डन तक के यात्रियों को बस सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *