Chamba Local News: चंबा। सूही माता मेले के दूसरे पड़ाव में निर्मित सीमेंटेड टंकी साल भर खाली रहती है। इसके कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिलता है। टंकी साल के सिर्फ तीन दिन भरी रहती है, जब सूही माता मेले का आयोजन होता है। मेला समाप्त होने के बाद टंकी भी खाली हो जाती है। इसके कारण साल भर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी सूही माता मंदिर आते हैं, परंतु उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। साथ ही, सीढ़ियों के बाद मंदिर तक पहुँचने के लिए बने पुल के लोहे के जाल भी टूट गए हैं। इससे आने वाले दिनों में यहां हादसा हो सकता है। इस रास्ते पर महिलाएं आवाजाही करती हैं और छोटे बच्चे भी मंदिर के लिए आवाजाही करते हैं।
मंदिर के दूसरे पड़ाव के साथ लगते खाली क्षेत्र में कूड़ा बिखरा हुआ है। चंबा नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को ड्यूटी दी जाएगी, ताकि मेला स्थल को चकाचक किया जा सके।