Bharmour News

Bharmour News: चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 60 लोगों की आंखों में नई रोशनी आई है। ये लोग आंख की बीमारी से पीड़ित थे, जिन्हें पैसों की कमी के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे थे। एक संस्था ने इन लोगों की घर-द्वार जाकर उनकी आंखों की जांच की और मारंडा अस्पताल पालमपुर में उनके मुफ्त ऑपरेशन का इंतजाम किया। ओपन हैंड संस्थान ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुछ माह पहले चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया था, जिसमें 60 लोग आंखों की गंभीर बीमारी से पीड़ित पाए गए थे। इन्हें विशेषज्ञों ने ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी, लेकिन वे निजी अस्पताल में इलाज करवा नहीं सकते थे। इस परिस्थिति में संस्था ने एक कंपनी के सहयोग से उनके ऑपरेशन का इंतजाम किया और उन्हें मारंडा अस्पताल में इलाज करवाया। स्थानीय विधायक ने भी इस कार्य में संस्था का सहयोग किया। आंखों की बीमारी से निजात पाने के बाद, ये लोग अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *