Himachal News: हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में बर्फ में फंसे दो मरीजों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यह हिमाचल में हिमपात के कारण सड़कें जाम होने के कारण हुआ। मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद होने से हेलीकॉप्टर ही उनको बाहर ले जाने का एकमात्र विकल्प बना। उपायुक्त राहुल कुमार और जन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से अपील की, जिस पर सुखू सरकार ने सेना के हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दोनों मरीजों को कुल्लू पहुंचाया गया है। इस उड़ान से दो मरीजों समेत कुल पांच लोगों को लिफ्ट किया गया। बिलिंग गांव के 64 साल के दोरजे को हार्ट अटेक हुआ जबकि 46 वर्षीय राम सिंह की टांग फेक्चर हुई है। आज दोनों को एयरलिफ्ट किया गया है।