Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: Polio Campaign हिमाचल प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों तक पोलियो की बूंदे पहुंचाई गई। बर्फ में पैदल चलकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की गई। कुल्लू जिला के मलाणा में 15 किलोमीटर तो मंडी जिला के सराज व द्रंग की चौहारघाटी में चार से पांच किलोमीटर का पैदल सफर कार्यकर्ताओं को करना पड़ा। माताएं भी अपने बच्चों के साथ दवा पिलाने पहुंची।
दवाई लेने के लिए जाना पड़ा आठ किलोमीटर
जिला कुल्लू के सबसे पुरानी लोकतंत्र कहे जाने वाले मलाणा गांव के लिए सड़क सुविधा नहीं है। हिमपात के कारण गांव की आशा कार्यकर्ता निर्मला देवी को गांव से सात से आठ किलोमीटर दूर ब्रिज चार के पास गाड़ी से दवाई लेने के लिए जाना पड़ा। आने जाने 15 किलोमीटर का सफर उन्होंने तीन से चार फीट के हिमपात के बीच किया। इसके बाद मलाणा व इसके आस पास के 56 बच्चों को पोलियो की खुराक गांव में पहुंचकर पिलाई।