Chamba News: आरकेएस की बैठक में वित्त वर्ष के लिए 74 लाख 55 हजार के अनुमानित बजट को मिली मंजूरी
शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की अध्यक्षता में उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बैठक आयोजित की। बैठक में 2024-25 के लिए 74 लाख 55 हजार का अनुमानित बजट स्वीकृति प्राप्त किया गया। साथ ही, भवन मरम्मत और विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 37 लाख की मंजूरी दी गई। डीजीसैट की स्थापना और रोगियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की योजना भी मंजूर हुई। उपायुक्त रेप्सवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण का जोर दिया और अतिरिक्त आय के साधन को बढ़ावा दिया। समिति के सदस्यों ने आयुष विभाग से हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की मांग की और कार्ययोजना की मांग को समर्थन दिया। बैठक में ग्राम पंचायत सरोल की प्रधान विजय कुमारी, अध्यक्ष व्यापार मंडल चंबा वीरेंद्र महाजन, चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र ठाकुर, शिक्षा विभाग के ओएसडी उमाकांत, सहायक अभियंता दीपक भार्द्धाज व दिनेश कुमार उपस्थित थे।