Himachal News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तहसीलदारों के फेरबदल का आया समाचार। प्रशासन ने 13 तहसीलदारों का तबादला किया। नेरवा रवीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय से नोहराधार तहसील, गुरमीत को टीसीपी से जुब्बल, भावना वर्मा को आर.टी.आई. जोगिंद्रनगर से सलूनी में तैनाती दी गई। इसके अलावा, विनोद कुमार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम से नेरवा, नीलेश शर्मा को सेटलमेंट सर्कल कसौली से ननखड़ी में तैनात किया गया। यह फेरबदल विभाग द्वारा जारी की गई तहसीलदारों की लिस्ट के अनुसार किया गया है। इससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्य को सुगमता से संचालित किया जा सकेगा।