Chamba News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय चंबा में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकश नेगी विशेष तौर से मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के एक सैनिक की शहादत बहुत ही बड़ी होती है जो अपने परिवार की परवाह ना करते हुए अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देता है। हमें गर्व है कि हम ऐसे ही देश में रहते हैं जहां देश में प्रत्येक युवा भारतीय सेना में जाकर देश की रक्षा करने का सपना लेता है। और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए हर समय तैयार रहते है। इसलिए हमें इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें इन वीरों की तरह एक अच्छ ा नागरिक बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। तथा इन से हमेशा निस्वार्थ भाव से देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। इकाई अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान परस्त आंतकवादियों की कायराना हरकत के कारण सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस मौके पर इकाई पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *