Chamba News: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि ग्राम पंचायत मेल और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर चार करोड़ 43 लाख की राशि व्यय होगी। इसके तहत दो करोड़ 24 लाख की राशि से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की जल्द निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। इसी तरह उठाऊ पेयजल योजना पर दो करोड़ 24 लाख व्यय होंगे। वह गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने साधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को और मेहनत करने की नसीहत भी दी। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल में सभी आवश्यक संसाधनों को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाठशाला को एक उत्तम खेल मैदान की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्वेच्छा से निजी भूमि देने का निर्णय भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने पाठशाला के वार्षिक प्रतिवेदन पर हर्ष जाहिर किया तथा बोर्ड परीक्षाओं में और सुधार की आवश्यकता भी जताई।

इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 11 हजार तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग को 15 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर प्रधानचार्य सुभाष चंद की अगवाई में स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। समारोह के दौरान उप प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने पाठशाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ रजनीश महाजन, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित पाठशाला के विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *