Una News: श्री राधा-कृष्ण मंदिर आश्रम राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज कोटला कलां में वार्षिक धार्मिक महासम्मेलन के उपलक्ष्य में सोमवार को राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने विशेष रूप से शिरकत की। मुकेश अग्रिहोत्री ने श्री राधा कृष्ण मंदिर आश्रम में माथा टेका ओर बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर परिसर से ठाकुर जी की पालकी को कंधे पर उठाकर शोभायात्रा की अगवाई की। शोभायात्रा में आर्कषक झांकियों, बैंड पार्टियों, गतका दलों व स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ऊना में जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज की अगवाई में निकली विशाल शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत हुआ। ऊना रेड लाइट चौक के समीप नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन बाबा अमरजोत सिंह बेदी की अगवाई में शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भव्य झांकियां निकाली गई। जिसमें श्री राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। ऊना शहर में जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी खानपान का प्रबंध किया गया था। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।