Himachal News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला की अरोमा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। कंपनी के कई कर्मचारी जान बचाने के लिए कंपनी की छत पर पहुंचे। भयानक आगकी लपटों के चलते काफी कर्मचारी अभी भी छत पर ही फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी केमिकल बनाती है। केमिकल में आग लगने से आग काफी अधिक फैल चुकी है। दो घंटों से आग पर काबू नहीं पाया गया है। अब भी लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत की जानकारी नहीं है। वहीं कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है। साथ ही पास लगती बाकी कंपनियों को भी खाली करवा दिया गया है।