Chamba News: बैरागढ़ में दो, देवीकोठी-टेपा में चार इंच बर्फबारी रिकार्ड
उपमंडल की बैरागढ़, देवीकोठी व टेपा पंचायतों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इन पंचायतों में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर दो- तीन घंटे के लिए यातायात बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन के सहयोग से मार्ग पर जमी बर्फ को हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाई है।
इसके साथ ही उपमंडल के निचले क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहा। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को उपमंडल की बैरागढ़ में दो और देवीकोठी व टेपा पंचायतों में चार इंच के पास बर्फबारी रिकार्ड हुई, जबकि ऊपरी पहाडिय़ां बर्फ से लबालब हो गई है। बारिश व बर्फबारी से समूचा उपमंडल ठंड की चपेट में आ गया है। इसके चलते बुधवार को उपमंडल के विभिन्न बाजारों से लोगों की भीड़ गायब दिखी। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर व अलाव का सहारा ले रहे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के एक्सईएन जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण बैरागढ मार्ग पर यातायात बाधित हुआ था। उन्होंने बताया कि बैरागढ़ मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।