Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत किहार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल कौंडल ने शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तीन लाख से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। शिविर में घरेलू हिंसा अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, पंचायती राज अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण, सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कत्र्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की गई। अधिवक्ता दीपिका धर्माणी ने लोगों को विभिन्न अधिनियमों के प्रति जागरूक किया। शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत किहार रेखा देवी व अनिता ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।