Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: हिमाचल में हिमपात से लोगों को सूखे से राहत मिलेगी। अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित रोहतांग, बारालाचा शिंकुला, और कुंजम दर्रों में हिमपात शुरू हो गया है। सुबह से अटल टनल के साउथ पोर्टल में हिमपात हो रहा है। मनाली केलंग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है। टनल के पोर्टल में दो इंच हिमपात हो चुका है।
पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी
हिमपात होने की खबर सुनते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख कर लिया है। सप्ताहांत में अवकाश होने के चलते पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है। पर्यटन कारोबार ने भी गति पकड़ी है। पहाड़ों पर हिमपात होने से किसान बागवान व पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। दिसंबर के पहले सप्ताह लाहुल घाटी में हल्का हिमपात हुआ था उंसके बाद से सभी बर्फ के फाहों की राह देख रहे थे। हिमपात न होने से लाहौल के पर्यटन स्थलों से भी बर्फ गायब हो गई थी।