Chamba News: पहल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (प्लाह इंफोटेक) चंबा में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने प्रशिक्षुओं को मतदान का महत्त्व बताया। नीलम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि पात्र व्यक्ति मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक हो सकें और अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा कर अपने मत अधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भारत को मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने के लिए जागरूक हों तथा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने अपने निजी अनुभव सांझा करते हुए जीवन में कठिन परिश्रम करने को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। संस्थान की प्रभारी अर्चना प्लाह ने जिला परिषद अध्यक्ष एवं संस्थान की पूर्व छात्रा नीलम कुमारी का स्वागत किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को नीलम द्वारा दी गई जानकारी व ज्ञान का अनुसरण करने की बात भी कही। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।