Kinnaur News: किन्नौर जिले के कानम गांव में लकड़ी से निर्मित लोचा रिंपोछे लबरंग बौद्ध मंदिर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। लोगों के मुश्तैदी और अग्निशमन टीम के पहुंचने से मेन मंदिर और आसपास के मकानों को बचाया जा सका। कानम जसवंत नेगी ने बताया कि रविवार देर रात को आग लगने से मंदिर का मेन गेट सहित लोचा रिंपोछे के रहने का आवास व अन्य कमरों में नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के प्रयास से मेन मंदिर को बचाया जा सका। राजस्व विभाग की टीम नुकसानी का आंकलन करने पहुंची है, और प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। बहरहाल आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।