Himachal News: आईजीएमसी में मरीजों को अब अपने उपचार के लिए कतारों में खड़ा नहीं होना होगा। प्रशासन ने डिजिटल टोकन व्यवस्था शुरू की है और सोमवार से पहला ट्रायल होगा। इस सुविधा से मरीजों को लाइनों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

वर्तमान में आईजीएमसी में मरीजों को लाइनों में खड़े रहकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। यदि कोई लाइन से हट जाता है तो उसकी बारी दूसरे दिन ही आती है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। बता दें कि पहले भी आईजीएमसी में इस प्रकार की व्यवस्था थी लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। लेकिन अस्पताल के एमएस ने इस व्यवस्था को फिर से लागू करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया है और अब सोमवार से इस व्यवस्था को लेकर ट्रायल भी शुरू किया जाना है। बता दें कि आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी कि अस्पताल में जिसकी पहचान बड़े अधिकारियों से हो तो उसका उपचार शीघ्रता से हो जाता है। लेकिन अस्पताल प्रशासन का कहना था कि यह लोगों का गलत तर्क है। लोगों के इस तर्क को गलत साबित करने में यह टोकन सुविधा कारगर सिद्ध होगी। प्रदेश के मरीजों को इस सुविधा का बहुत फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी में पूरे प्रदेश से मरीज इलाज करवाने आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *