Chamba News: रजिंडू पंचायत में निर्माणाधीन निजी पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत ठेकेदार की करंट से मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल की मार्चरी में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार निजी पावर प्रोजेक्ट में बतौर ठेकेदार कार्यरत कमल कुमार अपने सहयोगियों संग रोप-वे के कार्य में लगा हुआ था।
इसी दौरान अचानक तार में करंट दौड़ गया। परिणाम स्वरूप कमल कुमार करंट की चपेट में आकर मौके पर अचेत हो गया। कमल कुमार को करंट के चपेट में आता देख सहयोगियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने तुरंत कमल कुमार को उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने कमल कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना को लेकर आगामी कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।