Chamba News: तीन परिवारों को उम्रभर का गम दे गया भरमौर के ढकोग-बन्नी सडक़ पर हुआ कार हादसा, घायल महिला की भी मौत
भरमौर उपमंडल के ढकोग- बन्नी संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद पेश आए दर्दनाक सडक़ हादसे ने तीन परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे डाले हैं। इस हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है।
मृतकों के परिजन हादसे के स्थान पर पहुंचे, खाई में लथपथ अपनों की मौत देखकर माहौल दुखद बना। इन लोगों को काल का इंतजार कर रहा था, लेकिन रास्ता पार करते समय चालक के नियंत्रण खोने से कार खाई में गिरी।