Himachal News: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने मंगलवार को प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाया। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड ने मनरेगा और निर्माण मज़दूरों को उनके आर्थिक लाभ से वंचित कर दिया था। इससे पहले बोर्ड ने भी निर्माण मज़दूरों के लाभों को रोकने की कई शर्तें लगाई थीं, जिसके बाद से उन्हें उनकी आर्थिक सहायता मिलने में दिक्कतें आई थीं।
श्रमिक कल्याण बोर्ड ने साढ़े चार लाख लोगों की करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता को रोका। इसके खिलाफ़ 12 दिसंबर को विरोध प्रकट कर ब्लैक डे मनाया। उन्होंने अधिसूचना को रद्द करने की मांग की। अगले कदम के रूप में 23 दिसंबर को हर जिले में मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसमें सरकार से बोर्ड के रुके काम को बहाल करने का अल्टीमेटम होगा।