Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैंकों से सरकारी योजनाओं के लिए उदारतापूर्वक ऋण का आग्रह किया। राजीव गांधी रोजगार स्टार्ट-अप योजना में 680 करोड़ का शुरूआती निधि से 50% सब्सिडी पर E-तैक्सी की खरीद को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने बैंकों से सहायता की अपील की है।
ई-टैक्सी खरीद पर 50% सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए राजीव गांधी रोजस्वगार स्टार्ट-अप योजना की शुरुआत की है। इस योजना में ई-टैक्सी की खरीद पर 50% सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में भी ई-टैक्सियों को लागू करने की बात कही, ताकि युवाओं को निश्चित आय का साधन हो सके।
क्या बोले सीएम सुक्खू?
सीएम ने योजना के अंतर्गत युवाओं को रियायती ब्याज दरों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने की बात की, ताकि उन्हें ईएमआई का बोझ कम हो। उन्होंने इस ऋण के लिए सरकारी गारंटी की भी घोषणा की। वे बताए कि दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करके युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कराएंगे।