Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में अब मूंग दाल की बजाय काला चना दिया जाएगा। केंद्र सरकार की एजेंसी, एनसीसीएफ से दालों की आपूर्ति होगी। अब दो दालों के ऑर्डर आने बाकी हैं, और उपभोक्ता तीन दालों में से किसे पसंद करते हैं, वो चुन सकेंगे। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशन कार्ड परिवार हैं, और उन्हें सब्सिडी पर राशन दिया जा रहा है। सरकार वर्तमान में मलका, माश, दाल चना और काला चना में से तीन दालें प्रदान कर रही है, जिनमें से उपभोक्ता चुन सकते हैं।