Shimla Breaking News:शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पैनोरमिक विस्ताडोम ट्रेन का आखिरी ट्रायल हुआ। यह ट्रायल नागरिक उड्डयन मंत्रालय और रेल बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। ट्रेन सुबह 11:30 बजे रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से 20 मिनट की देरी से 11:50 बजे शिमला से कालका के लिए चली।
ट्रेन 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाई गई। इसमें सात कोच हैं और ट्रायल के दौरान इसे कई स्थानों पर रोककर जांच की गई। इस आधार पर चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीसीआरएस) अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और रेल मंत्रालय को सौंपेंगे।