Chamba Local News: चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चांजू पुल के पास डंगा धंसने से एक ट्रक के पिछला टायर के धंसने और बारिश के कारण हुए भू-स्खलन के चलते करीब आठ घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। रविवार को तीसा मार्ग पर दोपहर बाद ही वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई। इस दौरान तीसा मार्ग पर दौडऩे वाली निजी व सरकारी बसें बीच राह में फंसी रहीं। जानकारी के अनुसार गत देर रात मूसलाधार बारिश के चलते चांजू नाला के पास भूस्ख्लन होने से मलबा व पत्थर तीसा मुख्य मार्ग पर आ गिरे।
इसी बीच रविवार सवेरे तीसा की ओर जा रहा एक ट्रक भी तंगहाल हिस्से से गुजरते वक्त डंगा धंसने के कारण फंस गया। इससे तीसा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया ठप हो गई। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन के सहयोग से मलबा व पत्थर हटाने का काम आरंभ कर दिया। मार्ग से मलबा व पत्थर और ट्रक के हटने के बाद ही वाहनों की आवाजाही आरंभ हो पाई। बहरहाल, रविवार को तीसा मार्ग पर करीब आठ घंटे यातायात बाधित रहने से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दर्जनों वाहन बीच राह में फंसे रहे।