Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: विकास सांस्कृतिक दल मौडा में आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार तेलका ने सालवां को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर विधायक डीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि बतौर उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, मैन आफ दि सीरिज, मैन आफ द मैच, बेस्ट बालर, बेस्ट बैटसमैन और बेस्ट अंपायर को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में खेल की महत्ता पर बात करते हुए युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित किया और मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग के खिलाफ चेतावनी दी। विकास सांस्कृतिक दल के अध्यक्ष द्वारा मुख्यातिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपाई देसराज बंसत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।