Chamba News: एनसीसी डलहौजी कैंट की ओर से कर्नल एसके सलारिया की अगवाई में तीन केंद्रों पर हुई परीक्षा
नौंवी एचपी बटालियन नेशनल केडेट कोर एनसीसी डलहौजी कैंट की ओर से कर्नल एसके सलारिया की अगवाई में एनसीसी की महत्त्वपूर्ण ए सर्टिफिकेट लिखित परीक्षा-2024 वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित एमसीक्यू का आयोजन रविवार को तीन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया। इस लिखित परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के 90 कैडेट ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय बनीखेत, गवर्नमेंट डिग्री कालेज चंबा व गवर्नमेंट कालेज नूरपुर में केंद्र स्थापित किए गए थे।
डिग्री कालेज चंबा में जिला चंबा के कुल छह विद्यालयों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडला, खणी, चकलू, चंबा व बैरागढ और जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा के एनसीसी कैडेट ने लिखित परीक्षा दी। परीक्षा के सफल आयोजन में जाइडिंग आफिसर कर्नल एसके सलारिया के निर्देशानुसार एनसीसी आफिसर व सीटीओ धीरज सिंह ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा ने परीक्षा मेंबर के रुप में अपनी अहम भूमिका निभाई। इनके साथ आर्मी स्टाफ डलहौजी से सूबेदार सफदर हुसैन, सूबेदार राजेंदर कुमार, हवलदार हरका बहादुर गाले, हवलदार महावीर सिंह व हवलदार खूम बहादुर थापा व महाविद्यालय चंबा के सीनियर डिवीजन के कैडेट संजीव कुमार ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।